BulandShahr News : सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल की मौत
सड़क हादसे में दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल की मौत
चुनाव डयूटी पर जाते समय कमालपुर के पास हुआ हादसा
News24yard
अमित कुमार, बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव दिल्ली में डयूटी देने जा रही महिला कांस्टेबल हेमलता की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं। हादसे में पति को गंभीर चोट आई है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हादसा हुआ है।
गांव हैदराबाद नगला शेख निवासी हेमलता (डोली) दिल्ली पुलिस में बतौर महिला कांस्टेबल तैनात थीं। फिलहाल वह थाना फर्श बाजार में तैनात थीं। वह पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थीं। दिल्ली में हो रहे लोकसभा चुनाव में उनकी डयूटी लगी हुई थी। डयूटी पर पहुंचने के लिए शनिवार सुबह वह बाइक पर अपने पति के साथ घर से निकली थीं। जब वह गांव कमालपुर के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वह दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोंनों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डाक्टरों ने हेमलता को मृत घोषित कर दिया। मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
थाना फर्श बाजार दिल्ली को महिला कांस्टेबल की मौत की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। – विकास प्रताप सिंह चौहान, सीओ सिटी