Bulandshahr News : 26 अप्रैल को बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर के 1498 मतदान केंद्रों होगा लोस चुनाव

WhatsApp Group Join Now

26 अप्रैल को बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर के 1498 मतदान केंद्रों होगा लोस चुनाव

26 अप्रैल को बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर में होगा लोस चुनाव
26 अप्रैल को बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर में होगा लोस चुनाव

1498 मतदान केंद्रों पर 26.44 लाख मतदाता करेंगे मतदान

News24yard 

Amit Kumar Bulandshahr : ( 26 अप्रैल को बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर के 1498 मतदान केंद्रों होगा लोस चुनाव) 26 अप्रैल को बुलंदशहर व गौतम बुद्धनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अधिकारी मतदान कराने को तैयारी में जुट गए हैं। कुल 1498 मतदान केंद्रों पर 26.44 लाख मतदाता मतदान करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी हो गई है। इस बार जिले में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। डीएम ने लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की है। उन्होंने लोगों को किसी प्रत्याशी, पार्टी प्रतिनिधि के प्रलोभन में न आने का संदेश दिया है। इस बार लोकसभा चुनाव में 26 लाख 44 हजार 250 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से 58808 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है। साथ ही 11969 सर्विस मतदाताओं के टेंडर वोट डाले जाएंगे। जबकि 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले 17789 और 20207 दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी करते ही फार्म 12डी मतदाताओं को उपलब्ध कराते हुए वोट डलवाई जाएगी।

इस प्रकार है कार्यक्रम

नोटिफिकेशन जारी – 28 मार्च
नामांकन करने की अंतिम तारीख – 04 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच – 05 अप्रैल
नाम वापसी का अंतिम दिन – 08 अप्रैल
मतदान – 26 अप्रैल
मतगणना – 04 जून

ज़िला निर्वाचन अधिकारी बोले

चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए तैयारी की जा रही हैं। लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा के लिए भी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। – सीपी सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी

WhatsApp Group Join Now