Muzaffar Nagar News : पांच चोर गिरफ्तार, पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा
पांच चोर गिरफ्तार, पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा
चोरों के कब्जे से तमंचे, दो कार, दो बैटरी व 5100 रुपये बरामद
News24yard
अमित कुमार, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना थाना पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल टावर से चोरी की बैट्ररी, कार, तमंचे, एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों को कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि विकास राणा निवासी घरौंडा करनाल हरियाणा ने ग्राम टांडा स्थित इंडस टावर से दो बैटरी चोरी होने की शिकायत दी थी। वहीं दूसरी ओर सुभाषचंद निवासी ग्राम बडौदा ने अपने घर के पास से एक भैंस व उसका बच्चा चोरी होने की शिकायत दी थी। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। चोरों की गिरफ्तारी को मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। शनिवार को मुखबिर ने मंदवाड़ा रोड स्थित कूडाघर के पीछे पांच चोर खड़े होने की सूचना दी गई। मुखबिर के मुताबिक वह डकैती की योजना बना रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुऐब निवासी मदीना मस्जिद लोनी गाजियाबाद, फरमान निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां बुढाना, रहमान निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां बुढाना, वाजिद निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां बुढाना, मोमीन उर्फ गुप्ता निवासी मान सिंह नगर गोकुलपुरी मुस्तफाबाद, दिल्ली बताए। उनके कब्जे से एक तमंचा, चार चाकू, एक पिकअप गाडी, एक आई-10 कार, दो बैटरी और 5100 रुपये बरामद हुए।
इन्होंने किया गिरफ्तार
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चोरों को आनंद देव मिश्रा प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना, एसआई संदीप चौधरी, एसआई सुधीर कुमार, एसआई सुरेंद्र राव, एसआई संदीप कुमार, कांस्टेबल निर्वेश कुमार, कांस्टेबल सुनिल कुमार, कांस्टेबल सोनू सिरोही, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल मोहित चौधरी, कांस्टेबल अंकित कुमार ने गिरफ्तार किया है।