एसकेए मेट्रोविले और ग्रीनआर्क में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की एसकेए मेट्रोविले और ग्रीनआर्क सोसाइटी में मंगलवार को धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई गई इस दौरान निवासियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की और उसकी पूजा अर्चना की

एसकेए मेट्रोविले सोसायटी में रेसिडेंट्स ने गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की ओर उसके बाद पूजा अर्चना शुरू की गणपति बप्पा मोरया के जय घोषों से पूरी सोसाइटी गुंजायमान हो गयी। ग्रीन आर्क सोसायटी में भी सभी ने मिलकर भगवान की पूजा अर्चना की। इस दौरान एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने कहा कि गणपति भगवान सुख समृद्धि देने वाले हैं। सभी ने मिलकर उनकी पूजा की है।

WhatsApp Group Join Now