अलीगढ़ NEWS : हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी को लेकर करणी सेना का विरोध

WhatsApp Image 2024-12-14 at 12.51.57 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

अलीगढ़

संवाददाता : संजय भारद्वाज 

हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का कार्ड वायरल होते ही होटल मालिक के लिए बना फजीता होटल को ध्वस्त करने की चेतावनी –हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम लड़के के साथ होने का कार्ड हुआ वायरल तो करणी सेना ने किया जबरदस्त प्रदर्शनअलीगढ़ में हिंदू लड़कीका मुस्लिम लड़का के साथ विवाह की तारीख का कार्ड वायरल होते ही करणी सेना ने चेतावनी देते हुए शादी रुकवाने कीधमकी दी है

देश भर में जहां एक ओर लव जिहाद के मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी का कार्ड जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों के द्वारा इस शादी को न होने देने की चेतावनी देते हुए होटल को ध्वस्त करने की बात कही है करणी सेना के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक मांग पत्र दिया है जिसमें उनके द्वारा कहा गया है अगर जल्द शादी पर रोक नहीं लगाई तो उनके द्वारा जिस होटल में मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की का विवाह होने वाला है उसी दिन उस होटल को ध्वस्त करने का काम करणी सेना के द्वारा किया जाएगा करणी सेना के इस प्रदर्शन के बाद होटल संचालक भी सकते में आ गया है होटल संचालक की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है करणी सेना के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद अब मामला गंभीर बना हुआ है फिलहाल सूत्रों की माने तो शादी का कार्यक्रम कहीं और होना बताया जा रहा है

पुरा मामले 

अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष, ठा. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, ने जिस होटल में मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की की शादी होने वाली थी उस

आभा ग्रैंड होटल के मालिक को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है

कि यदि उनके होटल में होने वाली विवाह बुकिंग को तुरंत रद्द नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने साथ ही समस्त हिंदू समाज से अपील की है कि इस विवाह का पूर्णत: बहिष्कार करें और इस विषय में एकता बनाए रखें।उनका कहना है अखिल भारतीय करणी सेना का गठन हिंदू समाज के हितों की रक्षा के उद्देश्य से किया गया है। यह संगठन हमेशा से सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहा है।

करणी सेना के नेता ठा. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यह बयान दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए होटल मालिक को चेतावनी दी है कि यदि यह विवाह उसी स्थान पर संपन्न हुआ, तो होटल का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। यह चेतावनी न केवल होटल मालिक के लिए है, बल्कि अन्य मैरिज होम संचालकों के लिए भी एक संदेश है। इसके अलावा,

उन्होंने हिंदू समाज के सभी सदस्यों से अपील की है

कि वे इस विवाह में भाग न लें और इसे पूरी तरह से नजरअंदाज करें। अगर होटल संचालक के द्वारा इस होटल में शादी की गई तो इस होटल को ध्वस्त करने का काम करणी सेना के द्वारा किया जाएगा।

क्या कहते है अधिकारी

पूरे मामले पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के द्वारा जानकारी देती को बताया गया एक ज्ञापन प्राप्त हुआ है जिसमें शादी को लेकर कुछ बातें कही गई है इस मामले को चिन्हित किया गया है आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कहा के रहने वाले है परिवारीजन

लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों ही अलीगढ़ के रहने वाले हैं लड़की अलीगढ़ के मशहूर उधोगपति की बेटी है तो वहीं लड़का भी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है लड़के और लड़की की मुलाकात के बाद से ही लड़की के द्वारा मुस्लिम लड़के से शादी करने की जिद की गई जिसके आगे पूरा परिवार भी बेबस नजर आया, परिवार के द्वारा अपनी बेटी की खुशियों के लिए मुस्लिम लड़के से शादी तय कर दी शादी का रिसेप्शन अमेरिका में होना था और शादी का वलीमा अलीगढ़ में लेकिन किसी कारणवश अब यहां वलीमा कैंसिल कर दिया गया है बताया जाता है अभी शादी का प्रोग्राम कहीं बाहर होगा फिलहाल लड़की और लड़का पक्ष मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now