Baghpat News : एक साल बाद भी पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग

विज्ञापन
M.S Advt.
M.S Advt.
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now

एक साल बाद भी पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग

एक साल बाद में पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग
एक साल बाद में पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग

ललियाना में एक वर्ष पूर्व बनाई गई थी पानी की टंकी

News24yard 

प्रदीप पांचाल, बागपत जिले के ललियाना गांव के लोग एक साल बाद में पानी की बाट जोह रहे हैं। आरोप है कि एक वर्ष पानी पानी की टंकी का निर्माण तो किया गया लेकिन अभी तक पाइपों में पानी बहाल नहीं किया गया है। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गर्मी से पूर्व सप्लाई चालू कराने की मांग की है।

एक साल बाद में पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग
एक साल बाद में पानी की बाट जोह रहे ललियाना के लोग

ललियाना गांव में लोगों की सुविधा के लिए एक साल पहले पानी की टंकी निर्माण कराया गया था लेकिन टंकी का पानी लोगो के घर तक नही पहुंचा है। गांव के विपिन माहेश्वरी, अमित चौधरी, भोपाल शर्मा, सचिन ,राजा यादव, नफीस आदि का कहना है कि गांव के पास से गुजर रही हिंडन नदी का स्वच्छ पानी जहरीला हो रहा जिसके चलते हेडपंप भी दूषित पानी उगल रहे है। ज्यादातर लोग गरीबी के कारण मजबूरी में दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं जिससे तरह-तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों को आरओ का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से जल्द पानी की टंकी को चालू कराने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now

You Might Be Missed