Ram Bhajan By Muslim Man | मुस्लिम युवक से मधुर ‘राम भजन’ सुन खश हुए CM योगी
नई दिल्ली/गोरखपुर: बीते शनिवार को उस समय सरार वातावरण ‘राममय’ हो गया जब उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ‘दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल’ में पहुंचे थे। यहां उन्होंने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित एक दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया था। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। लेकिन इस दौरान एक ऐसी खास घटना घटी जो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है।
दरअसल CM योगी ने इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का भी एक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान एक मुस्लिम दिव्यांग द्वारा लगाए स्टाल पर मुख्यमंत्री पहुंचे। तब वहां खड़े एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से खुद ही दो लाइन गाना सुनाने की अनुरोध किया। इसके बाद CM योगी ने हंसकर सुनाने की सहमति दी। इसके बाद जो ‘बेहतरीन’ हुआ उसका वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चूका है।
What has Yogi ji done to Uttar Pradesh 😱🔥pic.twitter.com/9Kct1XNo5A
यह वायरल वीडियो करीब 44 सेकंड का ही है। लेकिन इस छोटे से वायरल वीडियो आप देखेंगे कि दिव्यांग मुस्लिम युवक ने पहले गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: पूजा मूल मंत्र को सुनाया। इसके बाद ही उन्होंने ‘राम सिया राम’ भजन के बोल भी मुख्यमंत्री को बड़े ही मीठे स्वर में सुनाए। यह बोल सुनते ही CM योगी ने खुश होकर तालियां बजाते हुए बहुत सुंदर बोलते हुए दिव्यांग का अभिवादन किया और उस दिव्यांग मुस्लिम युवक की पीठ थपथपाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ मौके पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। मुस्लिम युवक से राम भजन के बोल सुनते ही CM योगी और पीछे खड़े सांसद रवि किशन भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। उन्होंने पूछा भी, ‘कहां से हैं ये’। फिर उन्होंने युवक की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘बहुत सुंदर-बहुत सुंदर’।