Baghpat News : कार से मिले डेढ़ करोड, बढ़ी डेयरी संचालक की मुश्किलें

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

कार से मिले डेढ़ करोड, बढ़ी डेयरी संचालक की मुश्किलें

कार से मिले डेढ़ करोड
कार से मिले डेढ़ करोड

पुलिस डेयरी संचालक से पूछताछ में जुटी

News24yard 

प्रदीप पांचाल बागपत लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लागू होने के बाद से बार्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। सोमवार रात चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को एक डेयरी संचालक की कार से डेढ़ करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस डेयरी संचालक से पूछताछ में जुटी है।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार रात जिले में फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीम अलग-अलग जगह चेकिंग कर रही थी। निवाड़ा चौकी पर टीम लीडर एफएसटी के मजिस्ट्रेट और एडीओ गौरव की टीम सोमवार रात करीब 11 बजे चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम अनिल कुमार निवासी ऊंचा गांव जनपद शामली बताया। उसने बताया कि वह दिल्ली में डेयरी संचालक है। बरामद रुपये उसी के हैं। डीएम ने बताया कि इनकम टैक्स की टीम ने जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now