शामली : एसटीएफ और मुस्तफा कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़, अरशद समेत चार ढेर…
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,042 views
21 जनवरी 2025 को झिंझाना थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (मेरठ टीम) और कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ में गैंग का प्रमुख अरशद समेत चार अपराधी मारे गए। अरशद पर ₹1 लाख का इनाम था और वह सहारनपुर के बेहट थाने में दर्ज डकैती सहित 17 गंभीर मामलों में वांछित था। मुठभेड़ में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील दत्त को चार गोलियां लगीं, जिनकी हालत गंभीर है। उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना क्षेत्र से गुजरने वाला है। घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अरशद और उसके तीन साथी—मंजीत, सतीश, और एक अज्ञात अपराधी घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
अरशद, सहारनपुर के गंगोह निवासी, पर हत्या, डकैती और गैंगस्टर एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। उसकी सक्रियता सहारनपुर, शामली और हरियाणा में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
एसटीएफ ने इसे कानून-व्यवस्था के लिए बड़ी सफलता बताया। मुठभेड़ में अरशद की मौत से मुस्तफा कग्गा गैंग को भारी झटका लगा है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।