Bijnor News : कार बचाते समय छोटा हाथी (टेंपो) पलटा, एक की मौत

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow
कार बचाते समय छोटा हाथी (टेंपो) पलटा, एक की मौत
कार बचाते समय छोटा हाथी (टेंपो) पलटा, एक की मौत

कार बचाते समय छोटा हाथी (टेंपो) पलटा, एक की मौत

टेंपो में बैठे अन्य लोग हुए घायल, अस्पताल में उपचार जारी

News24yard 

अमीन अहमद, बिजनौर शेर कोट थाना क्षेत्रमें कार को बचाने का प्रयास करते समय छोटा हाथी पलट गया। उसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक समेत सवार अन्य सात लोग घायल हो गए। घटना के समय सभी लोग अफजलगढ़ कपड़े बेचने जा रहे थे।

मोहल्ला मीर सराय तलेवाली नहटौर निवासी रईस (35) कपड़े बेचने का काम करते थे। सोमवार सुबह वह अपने साथियों के साथ नहटौर से टेंपो में कपड़े बेचने जा रहे थे। शेरकोट थाना क्षेत्र में रामसहाय वाला की चुंगी के पास टेंपो चालक ने सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास किया। कार को बचाने के दौरान टेंपो पलट गया। उसमें बैठे लोग नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने टेंपो सवार सवार को निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जांच के बाद डाक्टरों ने रईस को मृत घोषित कर दिया। रईस की मौत की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस टेंपो कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

WhatsApp Group Join Now