हिंदी में रोजगार की संभावना पर छात्रों ने रखें विचार

हिंदी में रोजगार की संभावना पर छात्रों ने रखें विचार

-विजेताओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित

News24yard

प्रवीण वशिष्ठ, बागपत। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में शनिवार को कैनरा बैंक के सहयोग से ‘हिंदी में रोजगार की संभावना ‘ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएम डिग्री कॉलेज खेकड़ा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. सुरेश चंद शर्मा व डीजे कॉलेज बड़ौत की सेवानिवृत्त प्रोफेसर डा. कमला अग्रवाल ने सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखें। इसमें बीए की कुमारी वंशिका प्रथम, कुमारी प्रेरणा दूसरे स्थान पर, पलक जैन तीसरे स्थान पर, यश चौहान चौथे और अंतिमा शर्मा पांचवें स्थान पर रही। बैंक के महा प्रबंधक अश्वनी कुमार व प्रबंधक अभय नाथ शर्मा, डा. सुनील चौहान, डा. पृूनम चौहान, डा. इंद्रा चौहान, डा. प्रदीप ढाका, उपप्राचार्य डा. गौरव चौहान, डा. उधम सिंह, डा. सुरेश, डा. लक्ष्मी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x