अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में इलाज करते डॉक्टर को वीडियो वायरल
जिला अस्पताल में मोबाइल की टॉर्च से इलाज का वीडियो वायरल
अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में इलाज करते डॉक्टर को वीडियो वायरल
बुलंदशहर। जिला अस्पताल का आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी उपचार या मेडिकल के नाम पर बाबू द्वारा रिश्वत मांगते का वीडियो कभी कोई। अब टार्च की रोशनी में इलाज का वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मोबाइल की टॉर्च से उपचार करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी नजर आ रहे हैं। वीडियो में मरीज के परिजन खुद मोबाइल टॉर्च जलाकर मरीज का इलाज करा रहे हैं। जबकि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग के कारनामों की यह वीडियो पोल खोल रही है। सीएमएस डॉ राजीव प्रसाद ने बताया कि बारिश के बाद रात को फ़ॉल्ट हो गया था। जिसके चलते बिजली सप्लाई प्रभावित हुई थी। सिर्फ़ 10 मिनट के लिए बिजली ग़ायब हुई थी। इसके बाद सप्लाई को सुचारु करा दिया गया था।