बारिश से आलू-सब्जी की फसलों को भारी नुकसान, किसान परेशान

बागपत
संवाददाता : मोहित शर्मा
Post Views: 1,467 views
चांदीनगर। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से आलू, सरसों और अन्य सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। रटौल क्षेत्र के लहचौड़ा, गौना, सरफाबाद, सिगोली तगा, ललियाना जैसे गांवों में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। यहां के अधिकांश किसानों ने आलू की फसल उगाई थी, जो अब तेज बारिश के कारण खराब होने लगी है।
सिंगोली तगा निवासी किसान राजेश ने बताया कि उन्होंने आलू की फसल उगाई थी, जो अब बनना शुरू हुई थी, लेकिन लगातार बारिश से आलू की मेड़ खराब हो रही है और आलू गलने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा, ब्लाइट रोग फैलने की भी संभावना है, जिससे फसल पूरी तरह से नष्ट हो सकती है।
किसानों का कहना है कि बारिश के पानी के गिरने से सरसों की फसल के फूल झड़ने लगे हैं, जो कि फसल के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसके अलावा, मटर, मेथी और टमाटर जैसी अन्य सब्जियों की फसलें भी बारिश से प्रभावित हो रही हैं।
किसानों ने चिंता जताई है कि उन्होंने कर्ज लेकर फसलें लगाई थीं और यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा, जिससे उनके जीवन यापन में मुश्किलें आ सकती हैं। बारिश जहां गेहूं की फसल के लिए लाभकारी है, वहीं सब्जी और आलू की फसल के लिए यह मुसीबत बन गई है। किसान अब प्रशासन से सहायता की अपील कर रहे हैं।