रोटरी क्‍लब ने दिया ‘उपहार ए जिंदगी’

WhatsApp Image 2023-10-09 at 12.11.47_4a957b31

रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत Ardent ने ” उपहार- ए – जिंदगी ” कार्यक्रम के अन्तर्गत एक पदयात्रा का आयोजन किया जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के 1500 से अधिक विद्यार्थियों एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया l इस पदयात्रा को विधायक श्री सुरेंद्र पंवार, मेयर श्री निखिल मदान और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री प्रिय तोष गुप्ता ने संयुक्त रूप से रोटरी ध्वज दिखाकर रवाना किया l यह पदयात्रा गेट वे इंटरनेशनल स्कूल से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुई वापिस इसी स्कूल में समाप्त हुई l

पदयात्रा के दौरान अंगदान विषय पर रोटरी गीत तैयार किया गया था जिसे सभी ने साराह l पदयात्रा में सभी प्रतिभागियों ने रोटरी t शर्ट पहने और हाथों में अंगदान पोस्टर एवं स्लोगन का प्रदर्शन करते हुए सामाज को एक नेक संदेश पहुंचा रहे थे l
यात्रा की समाप्ति पर सांसद श्री रमेश कौशिक ने क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना की l इस अवसर पर क्लब के प्रधान डॉ निखिल चुग एवं फर्स्ट लेडी डॉ मंजीत कोर ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद किया!

क्लब की एकता और समन्वय के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर रोटरी एक्शन ग्रुप के उप प्रधान श्री अनिल श्रीवास्तव ने अंगदान विषय पर विस्तार से बताया उपहार-ए-जिंदगी (अंगदान) की प्रोजेक्ट चेयर एकता bidani ने बताया कि एक व्यक्ति मरणोपरांत अपने अंग दान करके किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी को बचा सकता है l यह जागरुकता मुहिम लगातर इसी प्रकार चलती रहेगी l मंच संचालन संदीप आहूजा ने किया l इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे

WhatsApp Group Join Now