नोएडा के सोसायटियों में धूमधाम से मनाया गया बैसाखी पर्व

WhatsApp Image 2024-04-13 at 22.06.12_8e2faa35

ग्रेटर नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सोसायटियों में धूमधाम के साथ बैसाखी पर्व मनाया गया। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे, एसकेए मेट्रोविले और एसकेए ग्रीन आर्क सोसायटी में लोग ढोल की थाप पर जमकर थिरके। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे में विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए। यहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। सोसायटियों में रह रहे लोगों ने अपनी संस्कृति की महत्ता और पहचान की परंपरा को कायम रखा।

इस मौके पर सोसायटियों के लोगों के लिए एसपीईएस हॉस्पिटल की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित की गई। लोगों के लिए खाने-पीने से लेकर कई तरह की चीजें लोगों के लिए उपलब्ध थी। इस दौरान खाट और हुक्का के साथ एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जहां सोसायटी की महिलाएं फोटो खिंचाती दिखीं। सोसाइटी की तरफ से ज्यादातर त्योहार पर कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जहां सोसायटी के लोग इस मौके पर बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आयोजकों ने बताया कि आगे भी सोसायटी में ऐसे आयोजन होते रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now