जर्जर मार्ग बनवानें की मांग को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन

जर्जर मार्ग बनवानें की मांग को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन

जर्जर मार्ग बनवानें की मांग को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन

चांदीनगर: पुरनपुर नवादा भागौट मार्ग जर्जर हालत में होने के कारण ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए मार्ग निर्माण कराने की मांग की है।
पुरनपुर नवादा-भागौट मार्ग पिछले दस वर्षो से जर्जर हालत में मार्ग में जगह जगह गढढे और जलभराव के चलते ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो ने बताया की पुरनपुर नवादा मार्ग गाजियाबाद की सीमा से जुड़ा है रोजाना यहा से हजारो लोग गुजरतें है जो गाजियाबाद जाते है मार्ग जर्जर होने के कारण आय दिन हादसे होते रहते है, वही स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है.
पूर्व प्रधान जय भाटी नें बताया की मार्ग जहा जर्जर है वही भागौट में मार्ग जलभराव के चलते लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है उन्होंने बताया की वह कई बार उच्च अधिकारियों से मार्ग निर्माण की मांग कर चुके है लेकिन आज तक समाधान नही हो पाया है जिससे लेकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए मार्ग निर्माण कराने की मांग की है.
प्रदर्शन करने वालो में मदन,हरीश,विनय,संजय,बिजेंद्र, अजरूद्दीन, जुगलकिशोर, सुंदर लाल,प्रिंस आदि मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now