Bulandshahr News : डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

डीएम ने अधिनस्थों को दिए खामियां दूर करने के निर्देश

News24yard 

विज्ञापन
Baghpat

अमित कुमार बुलंदशहर डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी) ने खुर्जा में संवेदनशील व अतिसंवेदनशल बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिनस्थों को मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन – Aviness Creations

शुक्रवार को डीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी) सीपी सिंह व एसएसपी श्लोक कुमार खुर्जा पहुँचे। वहां उन्होंने बूथों की सुरक्षा का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान के लिए पुख़्ता इंजाएम किए जा रहे हैं। इस बीच अधीनस्थों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में बुलंदशहर में लोस चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। नोएडा लोकसभा की खुर्जा विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया गया है।

डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण
डीएम, एसएसपी ने किसर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण

शांति पूर्ण मनाए त्योहार

एसएसपी ने बताया कि होली को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक की जा रही हैं। पैदल मार्च निकाल कर लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। लोगों से लगातार त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि त्योहार और चुनाव में जिले का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now