Bulandshahr News : गुलावठी का टॉप-10 बदमाश तमंचे बनाता पकड़ा
गुलावठी का टॉप-10 बदमाश तमंचे बनाता पकड़ा
बदमाश के कब्जे से 24 बने दस अधबने तमंचे बरामद
News24yard
अमित कुमार, बुलंदशहर। गुलावठी पुलिस ने झोझा रोड स्थित अकबरपुर गांव के जंगल में संचालित हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री में गुलावठी के टॉप-10 बदमाश को रंगे हाथ तमंचे बनाते गिरपफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार व एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता की। एसएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस बदमाशों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। बदमाशों की जानकारी निकालने के लिए मुखबिर तंत्र भी अर्लट किया गया है। शनिवार देर रात मुखबिर ने झोझा रोड स्थित गांव अकबरपुर के जंगल में आम के बाग में हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां मुंशी निवासी गांव चिडावक तमंचे बनाते दबोच पकड़ा गया। एसएसपी ने बताया कि मुंशी हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। गुलावठी थाने का टॉप-10 बदमाश है। उसके खिलाफ गुलावठी, खुर्जा नगर, औरंगाबाद, स्याना आदि थानों में 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह हुआ बरामद
एसएसपी ने बताया कि हथियार बनाने की फैक्ट्री से 24 तमंचे, 10 अधबने तमंचे, 6 नाल 4800 रुपये की नगदी, हथियार बनाने के उपकरण जैसे वेल्डिंग मशीन, ग्लाइंडर मशीन, ड्रिल मशीन, पेचकस, जूमड, कैंची, गैस सिलेंडर आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में मुंशी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते तमंचों की मांग आ रही थी। आर्थिक लाभ कमाने के लिए उसने तमंचे बनाने की फैक्ट्री शुरू की थी।