MuzaFfar Nagar News : खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चोर किया गिरफ्तार
खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चोर किया गिरफ्तार
पुलिस को गच्चा देकर चोर का साथी मौके से हुआ फरार
चोर के कब्जे से पांच टावर सैल, एक बैटरी साकेट, एक बाइक बरामद
News24yard
अमित कुमार मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पैर में गोली लगी है। उसका साथी पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला। पुलिस घायल चोर को अस्पताल में भर्ती करा फरार चोर की तलाश में जुटी है।
20 दिन पूर्व हुई चोरी
पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि 27 अप्रैल को चोरों ने ग्राम उमरपुर लिसौडा स्थित इंडस भारती लिमिटेड कंपनी के टावर से बैट्री साकेट चोरी कर ली थी। कंपनी की ओर से चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी थी।
ऐसे हुई मुंठभेड़
पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि 17 मई को थाना खतौली पुलिस टीम अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सठेडी की तरफ से एक बाइक पर आ रहे दो युवकों को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया लेकिन बाइक सवार युवक यूटर्न लेकर एनएच-58 की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया गया। बुढाना मोड जाने वाले रास्ते से युवकों की बाइक फिसल कर गिर गई। जिसके बाद उन्होंने झाड़ियों में छुपकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक गोली युवक के पैर में जाकर लग गई। गोली लगने पर उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम हासिर उर्फ शूटर निवासी मौहल्ला शाहपीर गेट, खत्ता रोड मेरठ बताया। उसने 20 दिन पूर्व टावर से सैल और बैटरी साकेट चोरी करना स्वीकार किया।
यह हुआ बरामद
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चोर की निशानदेही पर एक तमंचा, एक बिना नंबर की बाइक, पांच टावर सैल, एक टावर बैटरी साकेट बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि चोर के खिलाफ मेरठ व मुजफ्फरनगर में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके साथी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।