पत्नी व बेटे की गला रेट कर हत्या, खुद ने किया आत्महत्या का प्रयास

पत्नी व बेटे की गला रेट कर हत्या, खुद ने किया आत्महत्या का प्रयास

पत्नी व बेटे की गला रेट कर हत्या, खुद ने किया आत्महत्या का प्रयास

गाजियाबाद कवि नगर थाना क्षेत्र के महेंद्र एनक्लेव में एक कारोबारी ने पत्नी और बेटे की गला रेट कर हत्या कर दी कारोबारी ने खुद को भी धारदार हथियार से गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके बेटे का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायल कारोबारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीपी सिटी ज्ञानेजय सिंह ने बताया कि 42 वर्षीय अमरदीप ग्रॉसरी स्टोर के संचालक हैं और वह गाजियाबाद आए हुए थे. बृहस्पतिवार को अमरदीप की चाची जब घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है. उन्होंने जब घर में प्रवेश किया तो वहां उन्होंने देखा कि अमरदीप उसकी पत्नी और उसका बेटा खून से लथपथ पड़े हुए हैं जिसको देखकर वह चीखती हुई घर से बाहर निकली और पड़ोसियों को इसके बारे में बताया इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस ने पत्नी सोनू और बेटे विनायक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं अमरदीप को इलाज के लिए इलाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डीपी सिटी ज्ञानेजय सिंह ने बताया कि पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अमरदीप ने कर्ज होने की बात कही है. फिलहाल पुलिस अमरदीप के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है.

कर्ज से परेशान था परिवार

यह प्रकरण कविनगर के लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि कारोबारी पर कर्ज के लिए कर्जदार लगातार दबाव बना रहे थे. जिसके बाद यह घटना सामने आई है. इस दर्दनाक हादसे में सोनू और विनायक की मौत हो चुकी है. दोनों के गले पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या की गई है. जबकि अमरदीप ने अपने गले को भी धारदार हथियार से रेता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरदीप के बड़े भाई नवदीप हिमाचल के ऊना में रहते हैं और आज दोपहर उन्होंने अपने भाई से फोन पर बात करते हुए उनका फोन कट गया था. इस दौरान नवदीप ने कई बार अपने भाई के फोन को मिलाया, लेकिन फोन पिक नहीं हुआ इसके बाद नवदीप ने अपनी चाची को फोन कर अमरदीप के घर जाने को कहा. 

रिकवरी के लिए आए थे एजेंट

बताया जा रहा है कि आज लोन रिकवरी के लिए कुछ लोग अमरदीप के घर आए हुए थे इस दौरान अमरदीप के द्वारा घर का मुख्य दरवाजा नहीं खोले जाने पर वह लोग वापस लौट गए थे लोन रिकवरी के लिए एजेंट लगातार अमरदीप पर दबाव बना रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

You Might Be Missed