Bulandshahr News : बुलंदशहर में पुलिस की गोली करेगी बदमाशों का स्वागत
बुलंदशहर में पुलिस की गोली करेगी बदमाशों का स्वागत
एसएसपी बोले अपराधी छोड़ दें अपराध या बुलंदशहर
पुलिस 48 घंटे में 3 मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार
News24yard
अमित कुमार, बुलंदशहर। एसएसपी बुलंदशहर ने बदमाशों के प्रति सख्त रवैया इख्तयार किया है। उन्होंने अधिनस्थों को जिले से अपराध खत्म करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने 48 घंटे में तीन मुठभेड की हैं। मुठभेड़ में चार बदमाश घायल हुए हैं। सभी बदमाशों के पैरो गोली लगी है। पुलिस बदमाशों को जेल भेजकर अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात डिबाई थाना पुलिस ग्राम बदरपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर ने बदरपुर बम्बा की पुलिया पर एक काले रंग की बाइक पर दो संदिग्ध युवकों के खड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं। दोनो युवक पुलिस को देखकर ग्राम बिलोना रुप की ओर भागने लगे। पुलिस ने कर दोनों को बिलोना रुप बम्बा के पास घेरा लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार बदमाश की पहचान दीपक उर्फ दीपू निवासी मौहल्ल भूपनगर नई बस्ती कस्बा बुलंदशहर बताया। एसएसपी श्लोक कुमारने बताया कि बदमाश दीपक शातिर किस्म का लुटेरा है। दीपक के कब्जे से लूटी गई बाइक, अवैध तमंचा आदि बरामद हुआ है। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि बुलंदशहर में अपराधियों को रहने नहीं दिया जाएगा, अपराधी या तो अपराध छोड़ दे या फिर बुलंदशहर।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 15 मई को अगौता थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गाजियाबाद का रहने वाला इनामी बदमाश इस्माइल पुत्र सुलेमान निवासी निडोरी थाना मसूरी पैर में गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि 16 मई को पहासू थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शराब ठेके की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे रूपेंद्र पुत्र मंगल सेन निवासी पहासू और संदीप पुत्र महावीर निवासी उमरारी थाना डिबाई पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हुए थें।