MuzaffarNagar News : पलडी गांव में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
पलडी गांव में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
हत्यारोपी की निशादेही पर दाव व टूटा हुआ मोबाईल बरामद
News24yard
अमित कुमार, मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के पलडी गांव में एक छह दिन पूर्व घर के अंदर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर दाव व टूटा हुआ मोबाईल बरामद हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 20 मई को सदाकत निवासी ग्राम पलडी ने अपने भाई नजाकत उर्फ नाजू की घर में धारदार हथियार से हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कर घटना का खुलासा करने को पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान एक नाबालिग द्वारा हत्या किए जाने का मामला सामने आया। उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने कबूल किया जुर्म
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि चार माह पूर्व वह मस्जिद में गया था। तभी मस्जिद के सामने रहने वाला नजाकत उर्फ नाजू उसे अपने घर ले गया। जहां उसके साथ गलत काम किया। नजाकत ने उसकी वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आए दिन उसके साथ गलत काम करता था। 19 मई को नजाकत ने उसे घर बुलाकर गलत काम करने की कोशिश की। अपने बचाव में उसने वहां रखे दाव से नजाकत पर कई वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसके मोबाइल को दाव से तोड़ कर पास के खंडहर में फैंक दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है।