Shamli News : शटर उखाड़कर चोरों ने साड़ी शोरूम से उड़ाया लाखों का माल
शटर उखाड़कर चोरों ने साड़ी शोरूम से उड़ाया लाखों का माल
चोरी का खुलासा करने को पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
News24yard
सलिम रहमानी, शामली। चोरों ने मेन बाजार स्थित दुकान का शटर उखाड़कर साड़ी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से लाखों रुपए के कपड़े और साड़ी चुरा कर ले गए। शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
नगर निवासी राजेश गोयल कपड़े का व्यापार करते हैं। उनका मेन बाजार में ओम साड़ी सेंटर के नाम से शोरूम है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात वह शोरूम बंद करके घर गए थे। देर रात चोरों ने शोरूम का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जब सुबह वह शोरूम पर पहुंचे तो शटर उखड़ा हुआ था। अंदर से लाखों रुपये कीमत के कपड़े गायब थे जबकि अन्य सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
मौका मुआयना किया गया है। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। फुटेज में कुछ संदग्धि दिखाई दिए हैं। उन्हें चिन्हित कर पूछताछ की जाएगी। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर वारदात से खुलासा किया जाएगा। – समयपाल अत्री, कोतवाली प्रभारी