Ghaziabad News : पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या, पति फरार
पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या, पति फरार
पारिवारिक विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम
News24yard
हर्ष भाटी, गाजियाबाद। कोतवाली क्षेत्र की पूर्वी मुस्तफाबाद कालोनी में शनिवार रात पति ने पत्नी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला अयूब लोनी की पुर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी में रहता है। वह मजदूरी करता है। उसके परिवार में पत्नी फरजाना व पांच बच्चे हैं। एक सप्ताह से दंपती के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में अयूब ने पत्नी पर फावडे से कई वार कर दिए। फरजाना को सिर से पेट तक कई बार जगह चोट पहुंची। बच्चों ने मां को बचाने का प्रयास किया लेकिन पति ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस को दी सूचना
फरजाना की चीख पुकार और बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना की सही वजह का पता किया जा रहा है।