Shamli News : गलत ट्रेन में बैठी महिला ने खींची चैन, लगा जाम

WhatsApp Group Join Now

गलत ट्रेन में बैठी महिला ने खींची चैन, लगा जाम

गलत ट्रेन में बैठी महिला ने खींची चैन
गलत ट्रेन में बैठी महिला ने खींची चैन

जीआरपी, आरपीएफ ने मौके पर पहुंच संभाला मोर्चा

News24yard 

सालिम रहमानी, शामली गलत ट्रेन में बैठी महिला ने शुक्रवार दोपहर धीमानपुरा रेलवे फाटक के पास चैन खींच दी। करीब 20 मिनट तक ट्रेन के फाटक पर खड़े रहने से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

विज्ञापन – Aviness Creations

दिल्ली से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन नंबर 14305 दोपहर करीब 1ः10 बजे शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दिल्ली जाने वाली एक महिला गलती से इस ट्रेन में बैठ गई। धीमानपुरा फाटक के पास पहुंचने पर महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ। गलती का एहसास होने पर महिला ने ट्रेन की चैन खींच दी। जिससे ट्रेन धीमानपुरा फाटक पर रूक गई। फाटक पर तैनात दरोगा ने चालक से ट्रेन रूकने का कारण पूछा। तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। चालक ट्रेन से उतर कर नीचे खड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरोगा व चालक को समझाकर मामला शांत कराया। साथ ही ट्रेन को वहां से हरिद्वार के लिए रवाना कराया। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन मौके से रवाना हो सकी। जीआरपी के जवानों ने चैन खींचने वाली महिला को हिरासत में ले लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now